63621 हजार पुलिस कर्मी सभालेंगे कमान

By: May 3rd, 2019 12:02 am

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश

पंचकूला – हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह डा. एसएस प्रसाद तथा पुलिस महानिदेशक; डीजीपी  मनोज यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी रेंज आईजी, पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और जिलों पुलिस प्रमुखों के साथ प्रदेश में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए राज्य पुलिस बल द्वारा की गई चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। डा. प्रसाद ने चुनाव के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने व सक्रिय रहने पर बल देते हुए कहा कि सभी अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय करें। चूंकि हरियाणा के सभी जिले; रोहतक, चरखी दादरी और हांसी को छोड़कर अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ सीमाएं साझा करते हैं, इसलिए अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर पूरी तरह नाकाबंदी सुनिश्चित करें।यादव ने कहा कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के 63621 कर्मियों को प्रदेश में 12 मई के लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए तैनात किया जाएगा।

दस लाख नकदी और 959 बोतल शराब कब्जे में

पंचकूला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकरी डा. बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान दस लाख रुपए की नकदी, 959 बोटल शराब की जब्त की गई है। इसके अलावा एक लाख 88 हजार रुपए के अन्य मादक द्रव्य पदार्थ भी जब्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सी विजल व एनजीएस पर आने वाली 107 शिकायतों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित किया गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App