775 किलो गांजे संग तीन धरे

By: May 16th, 2019 12:02 am

पंचकूला – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर की गई एक और बड़ी कार्रवाई के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा जिला पलवल से 713 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले गत माह पुलिस ने पलवल जिले से 775 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने बताया कि पलवल के आगरा चैक पर मौजूद सीआईए की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग कैंटर में गांजा भरकर हुंडई वर्ना कार में एस्कोर्ट करके ला रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम तुरंत हरकत में आई और लिखी चैक, हसनपुर के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद जब पुलिस टीम ने होडल की तरफ  से आ रहे कैंटर और हुंडई कार चालकों को रुकने को इशारा किया, तो दोनों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की। सत्तर्क पुलिसबल ने दोनों वाहनों का पीछा किया और थोड़ी दूरी पर रोक कर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कैंटर से 36 कट्टे गांजा के बरामद हुए, जिसका वजन करने पर 713 किलोग्राम पाया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव खेंवडा के रहने वाले राजेश, गांव धतीर वासी दिनेश और गांव लिखी निवासी प्रताप के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ  हसनपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव ने जिले में नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसने हेतू लगातार किए जा रहे सफल प्रयासों के लिए एसपी पलवल नरेंद्र बिजारणिया और उनकी टीम की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App