पीएम की रैली में जुटेंगे एक लाख 11 हजार लोग

By: May 12th, 2019 12:06 am

भाजपा ने कल के लिए तय किया लक्ष्य, सोलन के ठोडो मैदान में लगाईं 25 हजार कुर्सियां

सोलन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोलन के ठोडो ग्राउंड में 13 मई को होने वाली रैली में शगुन के रूप में एक लाख 11 हजार लोगों की मौजूदगी दी जाएगी। प्रधानमंत्री शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करके मतदाताओं को रिझाएंगे। रैली में इस संसदीय सीट के 17 विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख 11 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रैली के लिए मैदान में 25 हजार कुर्सियां भी लगा दी गई हैं तथा आसपास के इलाके में लोगों के खड़े होने व भवनों की छतों पर खड़े होने की भी सुचारू व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत एसपीजी कमांडो व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर में डेरा जमा दिया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है तथा बम निरोधी दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया है। एसपीजी कमांडो के अतिरिक्त जिला पुलिस ने बीते कई दिनों से मोर्चा संभाल लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। सोलन जिला पुलिस के साथ-साथ प्रदेशभर से करीब 800 पुलिस कर्मचारियों को रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सोलन बुला लिया गया है। प्रधानमंत्री का दोपहर एक बजे सोलन पहुंचने का कार्यक्रम है। हालांकि सूत्रों ने खुलासा किया कि वह सभा स्थल पर तीन बजे तक ही आकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला पुलिस ने बीते दो दिनों से परवाणू बैरियर व सीमांत क्षेत्रों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की चैकिंग शुरू की हुई है। गुप्तचर विभाग ने भी शहर के विभिन्न होटलों व संदिग्ध स्थानों पर पैनी नजर रखी है। सोलन शहर में रैली के दौरान जुटने वाली भारी भीड़ के लिए व वाहनों की एंट्री के लिए जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री का हेलिकाप्टर सोलन के आर्मी ग्राउंड में उतरेगा। इस के  लिए शनिवार को दिन में दो बार पायलट द्वारा ट्रायल भी किया गया। ठोडो ग्राउंड व आसपास के इलाके में जमा होने वाली भीड़ जैम-पैक की स्थिति में प्रबंधक समिति शहर के गंज बाजार, पुराना बस स्टैंड व नगर परिषद हाल क्षेत्र के  आसपास कई जगहों पर एलसीडी स्क्रीन लगाने का निर्णय भी लिया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रैली से एक दिन पूर्व व्यवस्थागत प्रबंधों का जायजा लेने भी आ सकते हैं।

रैली पर खराब मौसम का साया

रैली पर खराब मौसम का साया भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 13 मई को मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। रैली के मुख्य प्रबंधक पवन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App