विश्व कप में पाकिस्तान के ‘ट्रंपकार्ड’ होंगे फखर जमां

By: May 27th, 2019 2:29 pm

ICC वर्ल्ड कप में विकेटों की हैटट्रिक, इन खिलाड़ियों के दर्ज हैं नामदो बरस पहले भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में जसप्रीत बुमराह की नोबॉल पर बचे फखर जमां शतक जमाकर पाकिस्तान क्रिकेट के नूरे नजर बन गए और अब नौसेना से क्रिकेट में आए इस बल्लेबाज के सामने विश्व कप के रूप में उसके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है। चैंपियंस ट्रोफी 2017 फाइनल में बुमराह की गेंद पर जमां ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया। बुमराह हालांकि गेंद डालते समय क्रीज से बाहर निकल गए थे और उस समय तीन रन पर खेल रहे जमां को जीवनदान मिल गया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई। उसके बाद से वह पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बने हुए हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में उनसे एक बार फिर इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। फखर ने कहा, ‘मैं उस नोबाल से स्टार बन गया। मैंने फाइनल से पहले ख्वाब देखा था कि मैं नोबॉल पर आउट हो गया हूं और वह सही हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं शुरुआत में दुखी था क्योंकि मैंने अपनी फैमिली से मैच में अच्छे प्रदर्शन का वादा किया था।’ उन्होंने हालांकि कहा कि शोहरत से उनके कदम नहीं भटके हैं और उनका लक्ष्य पाकिस्तान को 1992 के बाद पहला विश्व कप दिलाना है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App