अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नौणी के वैज्ञानिकों को सम्मान

By: Jun 29th, 2019 12:10 am

हमीरपुर—इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि-बागबानी एवं पौध विज्ञान सम्मेलन में देश-विदेश से आए विभिन्न वैज्ञानिकांे एवं शोधकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर द्वारा डा. यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी में वाणिकी विश्विद्यालय के प्रोफेसर डा. केएस पंत को फैलो ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर सोसायटी तथा डा. दुष्यंत शर्मा को आउट स्टैंडिंग साइंटिस्ट के पुरस्कार से नवाजा गया। डा. केएस पंत को यह पुरस्कार उनके द्वारा किए जा रहे अध्यापन, शोध एवं कार्यों के लिए दिया गया। डा. केएव पंत ने पिछले 20 सालों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों की कृषि वाणिकी पद्धतियां तैयार की हैं, जो किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मददगार साबित हो रही हैं। इससे पहले भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2018 में प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। वर्तमान में डा. केएस पंत औद्यानिकी एवं वाणिकी महाविद्यालय नेरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App