अच्छा काम करने वाले को ही टिकट मिलेगा : ममता

By: Jun 18th, 2019 6:02 pm

कोलकाता –  तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के पार्षदों तथा विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा किये बगैर कहा कि अब चुनावों के दौरान टिकट वितरण में विशेष सावधानी बरतनी होगी और जो लोगों के हितों में अच्छा काम करेंगे केवल उन्हीं को टिकट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी के पार्षदों और निगम निकाय अध्यक्षों की बैठक को यहां संबोधित करते हुए कहा,“लोग समय के साथ अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता बदले लेते हैं। लेकिन याद रखना जरूरी है कि राजनीति का मतलब लोगों की सेवा है जिसे मैंने हमेशा ही किया।” उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों के हितों मेें काम करने वाले को ही चुनावों में पार्टी का टिकट दिया जाय। गौरतलब है कि पार्टी के कई पार्षद और कुछ विधायक तृणमूल को छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।  सुश्री बनर्जी ने फिर से दोहराया कि लाेकसभा चुनाव के दौरान वोटों को लेकर कई प्रकार की गड़बड़ियां की गयीं और इसीलिए उनकी पार्टी ने नया नारा ‘मशीनें नॉय, बैलोट चाई हमें मतपत्र चाहिए ना कि इलेक्ट्रालिक वोटिंग मशीन ईवीएम)’। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत इलाकों में ईवीएम खराब पायी गयी। उन्होंने पूछा कि इस बात की कोई गारंटी दे सकता है कि नए ईवीएम में एक खास पार्टी के वोट लोड थे या नहीं ?
उन्होंने पार्टी के पार्षदों को आलोचनाओं को सकारात्मक संदर्भ में लेने तथा लोगों के हित में अपने काम में सुधार लाने की सलाह दी। उन्होंने नगर निगम के पार्षदों से उच्च विचारों के साथ काम करने तथा यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि वे यह देखे कि क्या लोगों तक उसका लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने अपेक्षा के अनुरूप नहीं काम करने वाले नगर निकायों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि कोई काम बाकी न रह जाये। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने कर्त्तव्यों को लेकर सच्चे हैं तो फिर से जीतकर आयेंगे।  उन्होंने कहा,“यदि लोग आपकी आलोचना करते हैं तो आप घबरायें नहीं और इसे सकारात्मक परिप्रेक्ष्य में लें। यदि आप अच्छा काम करेंगे तो लोग भी बदले मेें अच्छी चीज लौटायेंगे।” उन्होंने कहा,“मैंने कई नगर निगमों को काम करते हुए देखा है तथा इलाके को भी स्वच्छ देखा है लेकिन कईं निगम ऐसा नहीं कर रहे हैं।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App