अधर में लटकी बलथानी घाटी से आहर सड़क

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

मतियाना -उपमंडल कुमारसैन की ग्राम पंचायत कांगल में बलथानी घाटी से आहर संपर्क मार्ग का कार्य पिछले दो वर्षो से जारी है लेकिन आज तक पूरा नही हो पाया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिवान वेक्टा ने बताया कि बलथानी घाटी से आहर गांव तक पांच किलोमीटर सड़क प्रस्तावित है जो पिछले दो सालो से विभाग की अनदेखी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण बड़ी गाडि़यों के चलने के लिए डेढ़ किलोमीटर भी नहीं बन पाइ है। बलथानी घाटी से मझराल गांव तक छोटी गाडि़यों के चलने लायक सड़क तो बनी है लेकिन उसमें ना तो सोलिंग हुइ है और ना ही कलवट, डंगों आदि का कार्य किया गया हैं। ग्राम पंचायत व स्थानीय लोग सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बार बार विभाग से आग्रह कर रहे है लेकिन फरवरी माह से सड़क का कार्य बंद पड़ा है। इसी आशय को लेकर मेजर दिवान वेक्टा, ग्राम पंचायत उप प्रधान विनोद नेगी, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, मोलक राम सहित ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक राकेश सिंघा से मिला और सेब सीजन के लिये आहर सड़क को यातायात योग्य बनाने के कार्य को विभाग से जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की। राकेश सिंघा ने ग्रामीणों की मांग को विभाग के समक्ष प्रमुखता से उठाने की आश्वासन दिया। बताते चले कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बड़ागांव मे आयोजित जनमंच कार्यक्रम में भी उक्त सड़क के कार्य को पूरा करने की मांग उठाई थी और विभाग द्वारा जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन समस्या अभी जक जस की तस है जिससे क्षेत्र की जनता आने वाले सेब सीजन मंे सड़क न तैयार होने से पेश आने वाली दिक्कतों के लिए परेशान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App