अनमैनेज्ड पंचायतों का स्वरूप बदलेगा

By: Jun 30th, 2019 12:15 am

कैबिनेट में जाएगा पुनर्गठन मामला, कई जगह  पटवार सर्किल की दिक्कत

शिमला – प्रदेश में पंचायतों के पुनर्गठन की सोच रही सरकार ने इसका मसौदा कैबिनेट में लाने को कहा है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने की हिदायत दी गई है, जिसे कहा गया है कि वह अनमैनेज्ड पंचायतों के पुनर्गठन के बारे में रिपोर्ट दे। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार फैसला लेगी कि पंचायतों का पुनर्गठन किस तरह से किया जाएगा। यहां पर कई पंचायतें ऐसी हैं, जिनके पटवार सर्किल अलग स्थानों पर हैं। पंचायत कहीं है, तो उनका पटवार सर्किल कहीं है। इस तरह की व्यवस्था से लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है। इसकी शिकायतें लंबे समय से आ रही हैं, वहीं विधायक भी विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को लगातार उठाते रहते हैं। वर्तमान सरकार ने पंचायतों के पिछली बार हुए पुनर्गठन के बाद उपजी इस स्थिति से लोगों को कुछ राहत देने की सोची है, जिस पर विस्तार से विभाग अपनी रिपोर्ट देगा। इसमें बताया जाएगा कि कौन सी पंचायत अनमैनेज्ड है और वहां पर किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। बताया जाता है कि जहां पर अधिक दिक्कत होगी और उनका एरिया काफी ज्यादा होगा, उस पर सरकार पुनः विचार कर सकती है। राज्य में पिछली बार पंचायतों की संख्या घटी थी, लेकिन इसका उतना अधिक फायदा नहीं मिल पाया है, जिस पर दोबारा से विचार किया जा रहा है। ऐसे में इन पंचायतों की संख्या बढ़ भी सकती है, ताकि उसके एरिया को सरल बनाया जा सके और पंचायत सर्किल का भी इसमें ध्यान रखा जाएगा।

मामले में विधायकों से लिए जाएंगे सुझाव

विभाग ने इन दिनों इस पूरे मामले पर कसरत शुरू कर दी है, जिसमें विधायकों से भी उनके सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ पूरा प्रस्ताव कैबिनेट के ध्यान में लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App