अपना ही वॉच टावर नहीं बचा सका वन विभाग

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बिझड़ी—जंगलों को आग से बचाने के लिए सतर्क वन विभाग आग से अपना वॉच टावर नहीं बचा सका। आग ने तांडव किया कि तीन मंजिला फायर वॉच टावर के साथ ही विभाग का रिकार्ड भी राख में मिला दिया।  इस भीषण अग्निकांड में करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।  लगभग तीन किलोमीटर दूर से शुरू हुई जंगल की आग फोरेस्ट रेंज आफिस तक पहुंची।  गनीमत ये रही है कि अग्निशमक दल के कर्मचारी एकदम से हरकत में आए, जिससे आसपास के कमरे व आफिस जलने से बच गए, लेकिन वॉच टावर में रखा फर्नीचर व रिकार्ड जलने से बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार फायर वॉच टावर कई दशक पुराना था, जिसे जंगल में लगी आग पर दूर से नजर रखने के मकसद से बनाया गया था। हालांकि समय के साथ-साथ  इसमें लगाई गई लकड़ी गलने के कारण इसकी हालत दयनीय हो चुकी थी। वन परिक्षेत्राधिकारी बिझड़ी हेमराज का कहना है कि क्रोन फायर की वजह से वॉच टावर की ऊपरी मंजिल से शुरू हुई आग ने पूरे वॉच टावर को चपेट में ले लिया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। विभाग के कर्मचारी भी अपने स्तर पर छानबीन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App