अप्पू प्ले स्कूल में पौधों का महत्त्व बताया

By: Jun 5th, 2019 12:07 am

संतोषगढ़ -नगर संतोषगढ़ के अग्रणी अप्पू प्ले वे स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक जेएस सोढी के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्कूल के निदेशक जेएस सोढी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, इस मौके पर सोढी द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस की महत्ता के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में वातावरण को सुरक्षित रखने में ही हमारी भलाई है। उन्होंने कहा कि हम जितने ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएंगे उतनी स्वच्छ ऑक्सीजन हमंे प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अगर हम पेड़ों को काटेंगे तो वातावरण दूषित होगा और हमारा जीवन असंभव होने लगेगा और बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने चार्ट बनाकर व स्लोगन लिखकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जेएस सोढी, चेयरमैन सतविंद्र कौर, प्रधनाचार्य रजनी कौशल सहित अन्य अध्यापकों ने पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App