अबैकस प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के होनहार

By: Jun 11th, 2019 12:10 am

भुंतर। राज्य स्तरीय अबैकस एजुकेशन प्रतियोगिता में कुल्लू के शमशी में स्थित बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मेधावियों ने नाम कमाया है।  हमीरपुर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में राज्य भर के बच्चों ने भाग लिया और अपने दिमागी कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता में उन बच्चों ने भाग लिया जिन्होंने पहले राउंड को उत्तीर्ण किया था। स्कूल की प्रबंधक बनीता शर्मा ने बताया कि बच्चों ने अबैकस की तकनीक से गुणा, भाग, घटाव व जमा के सवालों के जवाब दिए। अबैकस ऑलपियन अकादमी शमशी के अर्जुन पराशर, कनिष्का सिंह व ओजस्वी ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और इनाम जीते। इसके अलावा देवांश दीप, रिजुल को दूसरा स्थान व जसमीत और संदिनी को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल हुआ। अकादमी की संचालक बनिता शर्मा ने बताया कि बच्चों ने 150 सवालों के 100 जवाब छह से सात मिनट में हल किए और अपनी बौद्धिक क्षमता को दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है और इसके लिए इन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम मंे हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक ने शिरकत की और बच्चों के बेहतर प्रयासों को सराहा और शाबाशी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App