अब व्हाट्सऐप पर वीडियो देखते करें चैट

By: Jun 21st, 2019 12:06 am

पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड लेकर आ रहा है, जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं। यह फीचर यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट्स के बीच स्विच करते हुए भी प्लैटफॉर्म पर रिसीव वीडियो साइड में देखने का विकल्प देता है। यह वीडियो यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म्स से हो सकता है और इसे यूजर अब व्हाट्सऐप में रहते हुए ही प्ले कर सकते हैं। ऐसा ही फीचर एंड्रॉयड ऐप में दिया गया है, लेकिन अभी यह पूरी तरह फंक्शनल नहीं है।  सबसे पहले इसे फेसबुक की ऑनरशिप वाले ऐप में होने वाले बदलावों और इसे मिलने वाले अपडेट्स पर नजर रखने वाले मीडिया चैनल डब्ल्यूएबीटाइनफो की ओर से रिपोर्ट किया गया है। उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा 2.19.177 में देखा गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड डेस्कटॉप और आईओएस पर पिछले काफी वक्त से यूजर्स को मिल रहा है। एंड्रॉयड पर भी ऐसा फीचर लाया गया है, लेकिन ऐप में वीडियो प्ले करने के दौरान अभी आप चैट विंडो स्विच नहीं कर सकते। बीटा अपडेट में इस साल देखने को मिले दो फीचर्स को हाल ही में स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के रोलआउट किया गया है। एंड्रॉयज यूजर्स को स्टेबल वर्जन 2.19.150 में वॉयस मैसेज और फॉरवर्डिंग इनफॉर्मेशन फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिल रहे हैं। व्हाट्सऐप एक और फीचर लाने वाला है, जिससे यूजर्स गलती से किसी और को फोटो भेजने से बचेंगे। 12.19.173 में दिखा यह फीचर ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स दोनों पर काम करता है और कोई फोटो भेजते वक्त सेंड भेजने से पहले आपको कॉन्टेक्ट या ग्रुप का नाम भी लिखा दिख जाता है। बता दें, व्हाट्सऐप लगातार यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने आईफोन ऐप में नया ग्रुप कॉलिंग बटन भी दिया है। एंड्रॉयड ऐप पर भी इस बटन के जल्द ही आने की उम्मीद है। फिलहाल, एंड्रॉयड यूजर्स ग्रुप ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए पहले सामने वाले यूजर्स को कॉल करते हैं और इसके बाद दूसरे पार्टिसिपेंट को जोड़ते हैं। अब नए बटन के आने के बाद कॉल शुरू करते वक्त ही ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स      जोड़े जा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App