अमरनाथ यात्रा में 21वां भंडारा लगाएगी शिव गौरी संस्था

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

बीबीएन—शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल ऐतिहासिक अमरनाथ यात्रा में 21वां भंडारा लगाएगी। इसी कड़ी में भंडारे के लिए गुरुवार को संस्था का पहला जत्था सामग्री से लदे तीन ट्रकों व सेवादारों सहित दोमेल के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चलें कि पहली जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए शिव-गौरी सिद्ध सेवा मंडल द्वारा हर बर्ष की तरह इस बार भी भंड़ारे का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा है,शिव-गौरी सिद्ध सेवा मंडल प्रदेश की एकमात्र संस्था है, जो हर साल यात्रा के दौरान भंडारा लगाती है। इस बार 21वें भंडारे के लिए पहले जत्थे को रवाना किया गया, जिसमें तीन ट्रकों में सामग्री सहित दो दर्जन सेवादार रवाना हुए। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश की एकमात्र संस्था, जो कि हर वर्ष यात्रा के दौरान लंबी अवधि तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन कर पुण्य का कार्य कर रही हैै। उन्होंने संस्था की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हंे हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। संस्था के चेयरमेन लाला हरबिलास जिंदल व प्रधान रामलोक चौधरी ने बताया कि अमरनाथ की पवित्र गुफा से ठीक 14 किलोमीटर पहले बालटाल के दोमेल स्थान पर इस बार भंडारा लगाया जाएगा। यात्रा के शुरू से लेकर यात्रा समाप्ति तक करीबन 45 दिन तक चलने वाले इस भंडारे में श्रद्धालुओं को खाने-पीने, रात्रि ठहराव, वातानुकूलित वस्त्र व अन्य तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन व श्रीअमरनाथ श्राईन बोर्ड द्वारा स्वीकृति होने के बाद तमाम औपचारिकताएं पूरी करते हुए आज यह सामान भेजा गया। उन्होंने कहा कि अगला जत्था 22 जून को बद्दी से रवाना होगा, जिसमें खाने-पीने के सामान के अलावा और भी श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के साथ चेयरमैन हरबिलास जिंदल, प्रधान रामलोक चौधरी, भगवान दास चौधरी, एसपी गुप्ता, तरक्की लाल कौशल, माधो राम मेहता, राजेश वर्मा, विनोद जिंदल, बलवीर ठाकुर, श्याम लाल चौहान, दर्शन पाल, दीवान चंद, रमेश शर्मा, नीतिश ठाकुर, गीता राम, मनोज कौशल, प्रवीण कौशल, लाड़ी, रामलाल, राजेश बंसल, राम लाल ठाकुर, नरेंद्र अत्री, विजय चंदेल, श्याम मोदगिल, कुलभूषण जैन, हरिश मडिया, बलराम मल्होत्रा, व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App