आज योग करेगा हरियाणा-उत्तराखंड

By: Jun 21st, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के अंर्तगत गुरुवार को सेक्टर 5 पंचकूला के परेड मैदान में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में उपायुक्त डा. बलकार सिंहए एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश सुशील कुमार सहित पंतजलि योग समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। प्रातः सात बजे से आठ बजे तक आयोजित पायलट रिहर्सल में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने कहा कि 21 जून को मुख्य कार्यक्त्रम सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया होगें। यह कार्यक्त्रम प्रात सात बजे से आठ बजे तक आयोजित होगा और सभी प्रतिभागी प्रातः 6ः30 बजे तक मैदान में अपनी उपस्थित दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्तव है और नियमित योग करने से शरीर व मन में सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है और व्यक्ति शांत चित रहकर अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे। उन्होंने बताया कि 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के बैठने, पेयजल, शौचालय सुविधा इत्यादि के प्रयाप्त प्रबंध किए गए है। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App