आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे सभी स्कूल

By: Jun 13th, 2019 12:01 am

भीषण गर्मी के चलते समयसारिणी में  बदलाव, जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने शिक्षा विभाग को दिए आदेश

शाहतलाई -जून माह की प्रचंड गर्मी के चलते सभी निजी और सरकारी स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव कर दिया गया है। अब गुरुवार से सभी स्कूल सुबह आठ बजे खुलेंगे और दो बजे बंद होंगे। जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने यह आदेश बुधवार को शिक्षा विभाग को जारी कर दिए हैं। जिला बिलासपुर के विद्यार्थियों को प्रचंड गर्मी से राहत देने के लिए स्कूल समयसारिणी में बदलाव किया गया है। बाकायदा जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने आदेश पारित कर शिक्षा उपनिदेशक हायर व सेकेंडरी को जिला में पढ़ रही प्रचंड गर्मी के तापमान से बचने के लिए बच्चों के स्कूल समयसारिणी में 12 जून से बदलाव करने के लिए कहा है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिला के सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूलों को समयसारिणी में बदलाव करते हुए प्रातः नौ बजे की बजाय  8ः00 बजे से स्कूल खोलने के आदेश जारी किए हैं, जबकि छुट्टी का समय 3ः00 बजे की बजाय 2ः00 बजे करने के लिए कहा है। जिलाधीश के आदेश के बाद 13 जून से ही पूरे जिला में सभी स्कूलों में आदेश जारी होंगे। यहां बता दें कि जिला ऊना में प्रचंड गर्मी के चलते पहले ही समयसारिणी में बदलाव किया गया है। अब जिला बिलासपुर में भी जिलाधीश ने पूरे जिला में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण तापमान में हुई अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए स्कूल समयसारिणी में बदलाव किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को पूरे जिला में चल रही अत्याधिक गर्मी के प्रभाव से बचाया जा सके, ताकि प्रचंड गर्मी के प्रभाव से बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई अनुकूल प्रभाव न पड़े। बिलासपुर जिलाधीश ने यह आदेश स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने तक जारी रखने के लिए कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App