आधार का करवाओ सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन

By: Jun 13th, 2019 12:05 am

बिलासपुर – जिला में आधार का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और बैंक तथा पोस्ट आफिस तत्परता से कार्य करें, ताकि जिला मंे कोई भी व्यक्ति आधार पंजीकरण से वंचित न रहे। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने आधार कार्ड पंजीकरण के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान है और इसमें कुछ परिवर्तन आए हैं, जिसके बारे में आमजन का जागरूक होना अनिवार्य है। जिला में आधार पंजीकरण के लिए संबंधित विभागों के साथ नियमित रूप से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि जिला में आधार पंजीकरण के कार्य को तीव्रता प्रदान करके शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से भी आग्रह किया कि वह बैंकों के बाहर आधार कार्ड पंजीकरण के स्थानों की सूची अवश्य लगाना सुनिश्चित बनाएं, ताकि लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर उपनिदेशक आधार क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ कुलभूषण गौतम ने बताया कि देश में 120 करोड़ आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। इससे देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या कवर हो चुकी है। आधार पंजीकरण में पूरे भारत वर्ष में हिमाचल प्रदेश चौथे स्थान पर है। प्रदेश में जिला बिलासपुर पांचवें स्थान पर है। जबकि पांच से 18 वर्ष तक की आयु का आधार पंजीकरण करने के लिए जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर है। उन्हांेने लोगों से आह्वान किया कि पांच वर्ष तथा 15 वर्ष की आयु के उपरांत अपने बच्चों का आधार बायोमीट्रिक अपडेशन करवाना सुनिश्चित करंे। उन्होंने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा कि आधार पंजीकरण के लिए उपलब्ध करवाई गई टेबलेट यदि खराब चल रही है तो संबंधित विभाग के ध्यान में लाएं उन्हें बदलकर नई उपलब्ध करवा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिशुओं का आधार पंजीकरण करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग से भी कहा कि स्कूलों में दो बार आधार कार्ड पंजीकरण शिविर लगाएं तथा उसमें आस-पास के स्कूलों को भी कवर कर लें ताकि कोई भी विद्यार्थी आधार कार्ड बनाने से वंचित न रहे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियांे को आधार के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर सीएमओ डा. प्रकाश दरोच, डीआरओ देवी राम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी अंजु बाला के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App