आनी में छात्रों ने किया चक्का जाम

By: Jun 28th, 2019 12:10 am

सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने भी बुलंद की आवाज

आनी—गुरुवार को एक बार फिर आनी-चवाई-दलाश मार्ग पर आनी से करीब 18 किलोमीटर दूर पुनन खड्ड में स्कूली छात्रों ने सुबह के समय चक्काजाम कर डाला, जबकि सीपीआईएम की आनी इकाई ने भी आनी बस अड्डे पर बैठकर प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौर रहे कि आनी क्षेत्र पहले ही बसों की कमी से जूझ रहा है और आनी के हर रूट पर बसें ओवरलोड हो जाती हैं, जबकि आए दिन लोग बसों में ओवरलोड सवारियां होने के कारण बस में सफर करने से वंचित रह जाते थे और उन्हें प्रदर्शन करते देखा जाता रहा है। सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आनी क्षेत्र पहले ही बसों की कमी से जूझ रहा था। ऐसे में बिना प्रबंध किए ही ओवरलोडिंग बंद करने के परिवहन मंत्री के निर्णय ने लोगों खासकर स्कूली बच्चों को मुश्किल में डाल दिया है। पहले से ही भरी हुई बसों में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को बिठाया नहीं जा रहा है, जिससे बच्चों और अभिभावकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। छोटे-छोटे बच्चे रोते-रोते घर जाने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बाद में वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आनी में बस सब-डिपो खोलने की घोषणा करने के बाद यहां उसका लोकार्पण तो कर दिया, लेकिन न तो आज तक आनी में बस सब डिपो चालू हुआ न यही एक भी अतिरिक्त बस आनी को भेजी गई और न ही सब-डिपो में ट्रैफिक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ और सुविधाओं को उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने इस सबके लिए स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास तक नहीं किए। सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटों तक बस अड्डे के गेट पर बैठकर जमकर नारेबाजी की और बसों को रोके रखा, जिसके बाद एसडीएम आनी चेत सिंह ने मौके पर जाकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया कि आनी की बसों की कमी की समस्या को सरकार और विभाग के समक्ष रखा गया है और विभाग ने आश्वासन दिया है कि पहली से दस जुलाई के बीच आनी को पांच अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिसके बाद सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि यदि दस जुलाई तक अतिरिक्त बसें नहीं आईं तो प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App