आस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार श्रीलंका को दिखाना होगा दम

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

लंदन -गत चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत की बदौलत शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले विश्वकप मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। आस्ट्रेलिया चार मैचों में तीन जीत और छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसे एकमात्र पराजय भारत के हाथों मिली है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम चार मैचों में एक जीत, एक हार और दो रद्द परिणामों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला आगे बढ़ने के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण है। आस्ट्रेलियाई टीम अपने ओपनर डेविड वार्नर की शानदार फार्म से काफी मजबूत दिखाई दे रही है। वार्नर के अलावा पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ, कप्तान आरोन फिंच, उस्मान ख्वाज और विकेटकीपर एलेक्स कैरी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के लिए इस समय परेशानी यही है कि दो मैच रद्द हो जाने से उसकी टीम को पूरा मैच अभ्यास नहीं मिल पा रहा रहा है। हालांकि इस बीच श्रीलंका के लिए राहत की बात यही है कि उसके तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप अभ्यास में लौट आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतर सकते हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे, जो अपनी सास के निधन के कारण स्वदेश लौट गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App