आस्था संस्थान ईसपुर में दाखिलों का दौर जोरों पर

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

ऊना—अास्था संस्थान में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया काफी जोरशोर से चल रही है हैं। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने बताया कि संस्थान में होटल मैनेजमेंट, डीजल मेकेनिकल, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर फैशन डिजाइनिंग ऐसी व रेफ्रीजरेशन, फिटर, ब्यूटिशन सहित अन्य कोर्स  करवाए  जा रहे हैं इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। संस्थान में सभी कोर्स को लेकर  छात्र व छात्राओं  में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम सूक्षम, लघु मध्यम उद्ययम भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। साथ ही उन्होंने बताया कि  एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल परिवारों के बच्चे को छूट भी दी जाएगी। संस्थान कौशल विकास भत्ता योजना के तहत मान्यता प्राप्त है। इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 2,00000 रुपए उन्हें प्रत्येक माह सरकार की तरफ से 1,000 भत्ता मिलेगा। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने कहा कि इन सभी कोर्सों के माध्यम से कई प्रकार की गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान लगभग दस वर्षों से तत्पर है। इसमें हजारों विद्यार्थी कोर्स करके अपना भविष्य संवार चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। संस्थान में विद्यार्थियों के कैंपस इंटरव्यू भी करवाए जाते हैं। इसमें विद्यार्थी अपनी कुशलता के बल पर नामी कंपनियों में नाम कमा रहे हंै। वहीं, दूसरी ओर फैशन डिजाइनिंग व ब्यूटिशन ट्रेड की छात्राएं अपने कार्य में योग्य व निपुण होकर रोजगार व स्वरोजगार के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं। एडमिशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं वह संस्थान में आकर संपर्क कर सकते हैं। संस्थान का एक मात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App