इंदिरा स्टेडियम में रन फॉर फन

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

ऊना—अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला खेल एवं युवा सेवाएं विभाग ने ऊना के इंदिरा स्टेडियम में रन फॉर फन का आयोजन किया। इसमें होस्टल के खिलाडि़यों सहित प्रशिक्षकों व अधिकारियों ने भी दौड़ लगाई। इस दौड़ को एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्पोर्ट्स होस्टल ऊना के लगभग 50 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी जागीर सिंह रंधावा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल व खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। खेल के क्षेत्र में उभरते हुए खिलाडि़यों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री ने खेलकूद प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत दो नए खेल के मैदान बनाने का ऐलान भी किया है, जिनमें जिम की सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव मदन राणा, जिला खेल अधिकारी एमपी भराडि़या, जूडो कोच कुलदीप शर्मा, टेबल टेनिस कोच पूजा ठाकुर, एथलेटिक्स कोच भागीरथ, आशीष सेन व संजय कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App