उपायुक्त संदीप कुमार ने संभाला कार्यभार

By: Jun 4th, 2019 12:10 am

ऊना—संदीप कुमार ने सोमवार को उपायुक्त ऊना का पदभार संभाल लिया। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार इससे पहले कांगड़ा जिला में बतौर उपायुक्त अपनी सेवाएं दे रहे थे। ऊना में पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ-साथ वह सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। जिला में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इन योजनाओं से लाभाविंत हो सकें। साथ ही प्रशासन के कामकाज में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। संदीप कुमार ने साल 1997 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा उत्तीर्ण की और विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया। वह बैजनाथ, पांगी, रोहड़ू व पांवटा साहिब में एसडीएम रह चुके हैं, साथ ही सहायक आयुक्त एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के नाते भी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके अलावा संदीप कुमार कांगड़ा केंद्रीय को-आपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक व शहरी विकास निगम के निदेशक भी रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App