ऊना में बिना कागजात दौड़ रहे पंजाब नंबर के ऑटो

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

ऊना—ऊना शहर में नियमों को ताक में रखकर कई ऑटो दौड़ाए जा रहे हैं। पंजाब नंबर यह ऑटो बिना दस्तावेज के ही सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं लेकिन इन पर लगाम लगाने वाला कोई भी नहीं दिख रहा है। शहर में करीब 80 ऑटो ऐसे बताए जा रहे हैं जोकि नियमों को दरकिनार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन या फिर आरटीओ कार्यालय की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। हालांकि शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई लेकिन शिकायत एसपी कार्यालय में देने के बाद आगामी कार्रवाई ठप रहकर रह जाती है। ऐसे में ऑटो यूनियन के सदस्यों में भी पुलिस प्रशासन और आरटीओ कार्यालय के खिलाफ रोष पनपा हुआ है। चंडीगढ़ में करीब दो साल पहले पैट्रो पदार्थ से चलने वाले ऑटो के स्थान सीएनजी ऑटो आ गए। पैट्रो पदार्थ से जो ऑटो चलते थे वह पूरी तरह से बेकार ही थी। इसके चलते कई ऑटो चालकों ने चंडीगढ़ में ही इन ऑटो को खरीदा और शहर में चला रहे हैं, लेकिन इन ऑटो चालकों ने ऑटो खरीदने के लिए विभागीय परमिशन लेना भी उचित नहीं समझा। जबकि कोई भी पैंसेजर व्हीकल खरीदने के लिए विभागीय परमिशन लेना अनिवार्य होती है। लंबे समय से यह ऑटो यहां पर चलाए जा रहे हैं, लेकिन नियमों की अनदेखी करने वालों पर कोई भी शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन ऑटो का कोई भी दस्तावेज नहीं है। न ही सालाना कोई टैक्स भर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऊना ऑटो यूनियन के सदस्य सरकार को बाकायदा टैक्स की अदायगी भी कर रहे हैं। वहीं, दस्तावेज भी पूरे हैं, लेकिन पंजाब नंबर के इन ऑटो चालकों की मनमानी का खामियाजा दूसरे ऑटो चालकों को भुगतना पड़ रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन और आरटीओ कार्यालय को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। ऑटो यूनियन ऊना के प्रधान हैप्पी कुमार, धर्मपाल, बालकृष्ण, भाग सिंह, संजीव, जीवन, देशराज, चैन सिंह, धर्मपाल, बलविंद्र सिंह, रणजीत सिंह, राम कुमार, अमरीक सिंह, सुच्चा सिंह, राम सिंह, संतोख सिंह, रछपाल सिंह ने कहा कि समस्या के बारे में पुलिस प्रशासन को भी बताया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस ओर कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और आरटीआ कार्यालय अधिकारियों से आग्रह किया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। वहीं, आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने कहा कि मामला ध्यान में हैं। इस मसले को उच्च अधिकारियों को भी भेजा गया है, ताकि इस ओर उचित कदम उठाए जा सकें। प्रशासन के ध्यान में भी इस मसले को उठाया गया है। वहीं, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर, ऊना अशोक वर्मा ऑटो यूनियन सदस्यों की शिकायत मिली है। इस ओर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम को इस ओर सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App