एक सेकंड शेष रहते रैफरल…पलटा पासा

By: Jun 14th, 2019 12:06 am

टांटन – आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्वकप मुकाबले में आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का एक सेकंड शेष रहते लिया गया रेफरल मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। आस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 41 रन से जीता। आस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 307 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया की पारी में 107 रन बनाने वाले ओपनर डेविड वार्नर को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपना सातवां विकेट हसन अली के रूप में 200 के स्कोर पर गंवा दिया। इस समय मैदान में उतरे वहाब रियाज ने आने के साथ ही ताबड़तोड़ शॉट््स खेलने शुरू किए और आस्ट्रेलिया के माथे में पसीना ला दिया। उन्होंने कप्तान सरफराज अहमद के साथ आठवें विकेट की साझदारी में 64 रन जोड़ डाले। इस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान उलटफेर कर जाएगा, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रियाज का विकेट निकालकर पाकिस्तान के संघर्ष का अंत कर दिया। राउंड दि विकेट गेंदबाजी कर रहे स्टार्क की उठती हुई गेंद रियाज के बल्ले के पास से होती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई, लेकिन अंपायर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। विकेटकीपर और गेंदबाज भी पूरी तरह सुनिश्चित नहीं थे, लेकिन आस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच को लग रहा था कि गेंद ने बल्ले का महीन किनारा लिया है। फिंच रैफरल लेने से पहले हर तरफ नजर दौड़ा कर सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि उनका फैसला सही है। सेकंड तेजी से भागते जा रहे थे और फिंच ने रैफरल लेने के लिए निर्धारित समय समाप्त होने से एक सेकंड पहले अंपायर की तरफ रैफरल लेने का इशारा कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App