एग्रो मॉल को लाने की तैयारी

By: Jun 18th, 2019 12:01 am

पंचकूला -हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की ओर से एग्रो मॉल को फंगशन में लाने के लिए यहां पर नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा फ्लावर सेंटर और ऐप्पल ट्रेडिंग कॉल सेंटर खोले जाने की तैयारी की जा रही है। कॉल सेंटर खुद मार्केटिंग बोर्ड चलाएगा या फिर आउटसोर्सिंग पर दिया जाएगा, इस पर फैसला लेना बाकी है। एग्रो मॉल के दूसरे फ्लोर पर करीब 36000 स्क्वेयर फुट एरिया में ऐप्पल का कॉल सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए कितनी मैनपावर की जरूरत होगी और कितना खर्च आएगा, इसका खाका तैयार किया जा रहा है, ताकि आने वाले दो से तीन महीने में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा सके। मार्केटिंग बोर्ड की ओर से किसानों से भी इसके बारे में सुझाव लिए जा रहे हैं। मार्केटिंग बोर्ड के एक्सइएन अनिल गर्ग ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बात चल रही है। चीफ  एडमिनिस्ट्रेटर की फाइनल अप्रूवल के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। उनके पास फाइल भेजी गई है। एग्रो मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर बने हॉल पर नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा फ्लावर सेंटर बनाया जाएगा। यहां से पूरे देश में फ्लावर्स की ट्रेडिंग होगी। पंचकूला समेत हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के किसानों द्वारा वहां से फूलों की ट्रेडिंग की जाएगी। इस काम को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की ओर से खुद ही किया जाएगा। मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी विशाल गर्ग ने बताया कि इसकी फाइनल अप्रूवल के लिए चीफ एडमिनिस्ट्रेटर को फाइल भेजी हुई है। करीब अढ़ाई एकड़ जमीन में 60 करोड़ की लागत से बने एग्रो मॉल का काम 2016 में पूरा हुआ था। इसमें सिविल वर्क के लिए 32 करोड़ इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए 28 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मॉल की सुरक्षा के लिए कुल 70 सीसीटीवी कैमरे टेरिस पर दो पीटीजेड कैमरे यानी मूवेबल कैमरे लगाए गए हैं।  मॉल में कुल तीन फ्लोर्स हैं। बेसमेंट में पार्किंग है और ग्राउंड फ्लोर का एरिया 34000 हजार स्क्वेयर फुट का है।  फर्स्ट एंड सेकंड फ्लोर का एरिया करीब 36000 स्क्वेयर फुट का है, जिसे किसी बड़े शॉपिंग इंडस्ट्री को किराए पर दिए जाने यानी मल्टीस्टोर की सुविधा लोगों के लिए हो इसकी प्लानिंग की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App