एचपीयू…शिक्षक की समाज में भूमिका पर डाला प्रकाश

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र में सोमवार को योग एवं शारीरिक शिक्षा विषय का पुनश्चर्या कार्यक्रम 312 प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि  विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार बतौर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहें। इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत से की गई । मानव संसाधन विकास केन्द्र के सहायक निदेशक, डॉ जोगिन्द्र सिंह सकलानी ने मंच संचालन  किया। मानव संसाधन विकास केन्द्र के निदेशक प्रो.डी.डी.शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और एच.आर.डी.सी. की रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केवल एक मात्र केन्द्र यह कार्यक्रम करवा रहा है। जबकि देश के अन्य केन्द्रों में इस वर्ष अभी तक कार्यक्रम आरम्भ नहीं हो पाए हैं। मुख्यातिथि ने अपने भाषण में शिक्षक की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनना और यह तभी सम्भव है। जब हम अपने कर्तव्य का भली भांति निर्वह्न करें। डा0 संजय शर्मा समन्वयक पुनश्चर्या कार्यक्रम में  दो सप्ताहिक कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला । वहीं उन्होंने बताया कि काफी वर्षो पश्चात शारीरिक शिक्षा में पुनश्चर्या कार्यक्रम हो रहा है। इस अवसर पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. किरण रेखा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मुख्यातिथि का इस कार्यक्रम में अपना किमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद  किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. हरि सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। इस पुनश्चर्या कार्यक्रम में 9 राज्यों  से 32 प्रतिभागी भाग  ले रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App