एचपी सेट में छाया हैप्स

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

जेईई मेन में 32 छात्र हुए पास, इंजीनियरिंग में अब तक कुल 98 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

हमीरपुर—जेईई मेन में बेहतरीन परिणाम के बाद हिम अकादमी के छात्रों ने एचपी सेट 2019 की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। जेईई मेन में संस्थान से 32 विद्यार्थी उतीर्ण हुए और अब तक एचपीसीईटी 2019 की परीक्षा में हिम अकादमी संस्थान से 66 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में अमन सोनी 163.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है। अर्र्ष गुलेरिया (151), हेम राज (127.5), ऋषभ (125), भरत (122.5), राहुल (114), रोहित (112), समर्थ (109), फिरोज (107) व अभिषेक ने (104.5) अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा रचित, कार्तिक, आशुतोष, श्वेता, अखिलेश, यश महाजन, विनय, अंशुल, अरणव, रोहिनी, सेजल, पारुल, आदर्श, नवीन, उज्ज्वल, निखिल, अभिषेक, साक्षी, निखिल, विपाशा, दीपांशु, उमंग, अंशिका, उज्ज्वल, शीतल, शानवी, विशेष, अंकुश, कनिका, जीतन, रितिका, कनिष्क, अकांक्षा, प्रिया, सिमरन, अभिनव, साहिल, अनुचिता, निखिल, शुभम व दिपाली ने परीक्षा उत्तीर्ण तथा बेहतर अंक हासिल कर बीटेक और बी फार्मा में सीट पक्की कर अपना, अपने अभिभावकों तथा हिम अकादमी संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी के साथ संस्थान के ड्रापर बैच के विद्यार्थी चिन्मय आनंद ने पीयूसीईटी-2019 में 96.197 प्रतिशत लेकर अपना स्थान पक्का किया है। इससे पहले भी जेईई मेन-2019 की परीक्षा में हिम अकादमी के 26 से अधिक छात्रों में अविश्रांत (99.7), अमन जगोता (97.10), अनमोल मदाइक 97.01, अविनास 96, शिवांश 94.32, आशीष 94.7, अर्ष गुलेरिया 94.02, हर्षित शर्मा 92.26, अनन्या गुलेरिया 92.16, ऋषभ 92.02, अमन 91.045, रक्षित 90.4 व अंशुमन ठाकुर ने 90.10 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके साथ-साथ आंचल, अक्षत, रोहित, अभिषेक, राजीव, नवीन, संजय, तेंजिन पलजोर, निशांत, उमेश, शीतल व अजय ने अपनी-अपनी श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपना व अपने अभिभावकों तथा हिम अकादमी संस्थान का नाम रोशन किया है। हिम अकादमी प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण छात्रों उनके अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी है तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं पे्रषित की है। हिम अकादमी कोचिंग संस्थान के निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने कहा कि यह सब विद्यार्थियोंे व अध्यापकों की कड़ी मेहनत व बेहतरीन अध्यापन सामग्री की बदौलत हुआ है। उन्होंने बताया कि अकादमी में आजकल बीएससी एक्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फोरेस्ट्री, बीएससी नर्सिंग, क्रैश कोर्स, जेईई और नीट के ड्रापर बैच के साथ-साथ नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से समर वेकेशन कोर्स भी शुरू हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App