एपीजे के छात्रों को 55 कंपनियों में नौकरी

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

जालंधर। एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्नीकल कैंपस का प्लेसमेंट रिकार्ड सर्वश्रेष्ठ है। पिछले सालों की तरह इस बार भी दुनियाभर की बेहतरीन कंपनियों ने यहां के एमबीए छात्रों का उच्च पदों पर चयन किया है। इस बार अपने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ते हुए एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया, क्योंकि इस बार कुल 55 कंपनियों ने यहां के मेधावी छात्रों का चयन किया है। इस बार एपीजे के छात्रों को कंपनियों ने दस लाख, नौ लाख व 7.25 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी दी है। एपीजे इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर डा. राजेश बग्गा ने सभी छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी और उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ अपना योगदान कंपनियों को देने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट सेल के आफिसर डा. वरुण नायर ने कहा कि एपीजे इंस्टीच्यूट के छात्र क्षेत्र में होनहार व मेधावी छात्रों में माने जाते हैं। वह आश्वास्त हैं कि सभी चुने गए छात्र कंपनियों के लिए वैल्युएबल एसेट साबित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App