एसएमएस बताएगा बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

शाहतलाई—अमरपुर स्कूल में ई अटेंडेंस एसएमएस प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे अभिभावकों को घर बैठे बच्चों की स्कूल में उपस्थिति की जानकारी मिलेगी। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरपुर की 2019-20 प्रथम आम सभा का आयोजन प्रधानाचार्य डा. राकेश शर्मा के नेतृत्व में किया गया। आम सभा में एसएमसी कमेटी का भी पहले पुनर्गठन किया गया। एसएमसी कमेटी के प्रधान बिट्टू राम धर्मानी, मुख्य सलाहकार सत्यवती, तकनीकी सलाहकार बिहारी लाल, समिति अध्यापक सदस्य सोहनलाल, शेष राम व पवन कुमार चुने गए। आम सभा में पाठशाला के समिति कोष में फंड के खर्चों व अन्य ब्यूरो पर भी चर्चा रही। विद्यार्थियों की अटेंडेंस एसएमएस का ब्यौरा व अभिभावकों को इसका फायदा क्या होगा, इस पर भी विशेष चर्चा रही। परीक्षा प्रणाली के एफ ए सिस्टम पर अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दे चर्चा रही। आम सभा बैठक में प्रधानाचार्य द्वारा उपस्थित अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चियों को पाठशाला में प्रवेश कराने के लिए किए गए विश्वास पर भी थैंक्स किया है। डॉक्टर शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ अधिक समय घर में बिताने और मार्गदर्शन करने के लिए भी आह्वान किया ताकि बच्चों को पाठशाला और अभिभावकों के सहयोग से सही और उचित मार्गदर्शन भविष्य में मिल सके। इस मौके पर अंजू देवी, पवन कुमार, इंदु शर्मा, शीला देवी, संतोष कुमारी, दीनानाथ, प्रवीण कुमारी, अनिल कुमार, रचना, विमला देवी, सरोज कुमारी व सत्य देवी इत्यादि अन्य कई अभिभावक व अध्यापक वर्ग ही उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App