एसवीएम कुमारसैन में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

कुमारसैन—कुमारसैन के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हुई। समापन समारोह में प्रदेश के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ व रिपन अस्पताल शिमला के एमएस डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह मे पंहुचने पर मुख्यअतिथि का स्कुल के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर व प्रतियोगिता के आयोजको गर्मजोशी से स्वागत किया और शॅाल व टोपी पहनाकर समान्नित किया। मुख्यतिथि डाक्टर लोकेंद्र शर्मा ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है जो कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में नो स्कूलों के 390 छात्र छात्रोओं ने भाग लिया और प्रतिभागियों ने उमदा प्रदर्शन कर इनाम जीते जिसमें शतरंज और कैरम में छात्र छात्राओं के बाल वर्ग और किशोर वर्ग में दलांन स्कूल ने बाजी मारी। खो-खो में छात्राओं के शिशु वर्ग मंे बड़ागांव और बाल वर्ग कुमारसैन तथा किशोर वर्ग में बड़ागांव प्रथम रहा। खो-खो छात्रों के शिशु वर्ग में शिवान और बाल वर्ग में शिवान तथा किशोर वर्ग में निरमंड प्रथम रहा। वालीवाल में छात्रों के बाल व किशोर वर्गं में कुमारसैन प्रथम और कब्बड्डी में छात्राओं में बाल वर्ग में कुमारसैन, किशोर वर्ग में निरमंड तथा छात्रों के बाल वर्ग व किशोर वर्ग में कुमारसैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में छात्रोओं में बाल वर्ग में कुमारसैन किशोर वर्ग में दलान तथा बैडमिंटन छात्रों के बाल व किशोर वर्ग में कुमारसैन प्रथम रहा। समूहगान में बाल व् किशोर वर्ग में कुमारसैन प्रथम, लोकनृत्य में शिशु वर्ग में कुमारसैन और बाल व किशोर वर्ग में ग्लानि स्कूल प्रथम रहा। मुख्यतिथि ने विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचल शिक्षा समिति जिला शिमला उपाध्यक्ष देवराज मेहता, कुमारसैन पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, वरुण अग्रवाल, मंच संचालक सुधीर भारद्वाज, कुमारसैन के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App