एसवीएम में खेलों का आगाज

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

कुमारसैन—ऐतिहासिक दरबार मैदान कुमारसैन में सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनीवार को आरंभ हुई। इसमें नौ स्कूलो के 390 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस अवसर पर एपीएमसी शिमला के निदेशक नानकचंद मैहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता का श्ुाभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया व स्कूली बच्चों के मार्चपास्ट की सलामी ली। कुमारसैन स्कूल प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने मुख्यातिथि नानकचंद मैहता को टोपी स्मृति चिन्ह दकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों का किया व इसमें पहुंचने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौ स्कूलों के 390 छात्रा-छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, बेडमिंटन, चौर, कैरम, प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर प्रधान कुमारसैन नरंेद्र कुमार, उपप्रधान डीब विशाल वर्मा, हिमाचल शिक्षा समिति जिला शिमला के उपाध्यक्ष देवराज मेहता, कोटिश्वर महादेव मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शेरसिंह, मंच संचालक सुधीर भारद्वाज, संदीप रोलटा, विकास पालसरा, प्रमोद मैहता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App