ओवरआल चैंपियन घीड़ी पर हमें नाज

By: Jun 22nd, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घीड़ी का ओवर ऑल चैंपियन बनना गर्व का विषय है। यह बात रावमापा घीड़ी के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में कही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जैदेवी मे संपन्न हुई जैदेवी जोन की अंडर-14 लङकों की खेलकूद प्रतियोगिता में घीड़ी स्कूल के ओवरआल चैंपियन बनने पर पाठशाला में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इसमें पाठशाला के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश की अगवाई में स्टाफ  सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर आए बच्चों के साथ डीपीई जय सिंह जंजुहा और शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल चौहान का जोरदार स्वागत किया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने जैदेवी मे संपन्न हुई 14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में घीड़ी स्कूल के ओवरआल चैंपियन का खिताब जीतने का श्रेय डीपीई जय सिंह जंजुहा व शारीरिक अध्यापक गिरधारी लाल चौहान के मार्गदर्शन के साथ बच्चों की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि अंडर-14 लङ़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में  घीड़ी स्कूल का ओवर आल चैंपियन बनना स्कूल के साथ पूरे क्षेत्र के लिए उत्साह व प्रेरणा की बात है। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत व सकारात्मक ऊर्जा के साथ किए सामूहिक प्रयास हमेशा अच्छे परिणाम लाते हैं। इसे लेकर हमंे हमेशा जिम्मेदारी के साथ  प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के साथ उनका सर्वागीण विकास करना है। इसे लेकर बच्चों की  शिक्षा के साथ उनके भीतर पाए जाने वाले हूनर को तराशना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में घीड़ी स्कूल के खो-खो में विजेता, कब्बडी में उपविजेता के साथ सोलो सांग और बैडमिंटन में उपविजेता रहने पर बच्चों  को कापी पैन देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर पाठशाला के प्रवक्ता चित्रदेव, दर्शन लाल कालिया, नरेंद्र चंदेल, पवन चौहान ,अतुल चौहान, गंगवीर चौधरी, रमेश गुप्ता, भीम चौहान, पवन गुलेरिया, सुरेश कुमार,  नंद लाल, प्रवीण शर्मा , तेजेंद्र चौहान,  भूपेंद्र कौडल, राजकुमारी ,टेकचंद , इंद्रा देवी, प्रभा देवी मौजूद रही ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App