ओवरलोडिंग तो अब भूल ही जाएं

By: Jun 22nd, 2019 12:06 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दोटूक, अब बस मालिकों पर होगी कड़ीकार्रवाई

कुल्लू —प्रदेश में निजी बसों में ओवरलोडिंग की गई, तो अब बस मालिकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ये निर्देश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार बस हादसे में घायल हुए लोगों के कुशलक्षेम पूछने के बाद कुल्लू में जारी किए। उन्होंने निजी बस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का पालन पूरी तरह करें, ताकि सड़क दुर्घटना न हो। मुख्यमंत्री ने बंजार के बस हादसे पर भी कहा कि इस बस में भी सवारियां क्षमता से ज्यादा थी। हालांकि उन्होंने यह कहा कि बस हादसे का क्या कारण रहा होगा, इसके लिए  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शिमला पहुंचकर भी लगातार प्रदेश में हो रहे हादसों को लेकर बैठक करेंगे और हादसे रोकने के लिए प्लान तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है, जो शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।  जिला प्रशासन द्वारा फौरी राहत के रूप घायलों एवं मृतकों के परिवारों को 10.35 लाख रुपए की राशि गरुवार रात्रि तक वितरित कर दी गई थी। सरकार मृतकों के परिवारों की किस तरह से सहायता प्रदान करेगी, के बारे में भी चर्चा की गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर तथा बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी को तुरंत शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हुए थे। सरकार इस प्रकार के हादसे रोकने के प्रति गंभीर है और इन्हें रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ओवरलोडिंग कर रहे बस मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के दौरान जो भी अभी तक खामियां सामने आई हैं, उन सभी पर चर्चा बैठक में होगी और अब सख्ती कार्रवाई होगी। लिहाजा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आरटीओ को निजी बसों पर प्रमुखता से ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो अधिकारी अब अपने कार्य ठीक से नहीं करेंगे, उन अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App