कट्टरपंथी अधिकारी फैज हमीद आईएसआई के नए चीफ

By: Jun 18th, 2019 12:03 am

इस्लामाबाद -पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुखिया के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल फैज अहमद को नियुक्त किया है। उन्हें ले. जनरल आसिम मुनीर की जगह पर नियुक्त किया गया है। कट्टर माने जाने वाले फैज हमीद को चुना जाना हैरान करने वाला फैसला है। खासतौर पर आसिम मुनीर को पद संभाले हुए महज आठ महीने ही हुए थे। आमतौर पर आईएसआई के चीफ का कार्यकाल तीन साल का होता है। पहले भी आईएसआई में काम कर चुके फैज हमीद को एजेंसी का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी सेना की प्रेस विंग ने बयान जारी कर फैसले की जानकारी दी है, लेकिन यह नहीं बताया कि कार्यकाल पूरा होने से पहले ही मुनीर को क्यों हटाया गया। ऐसे में सेना से जुड़े कट्टरपंथी विचारधारा के फैज हमीद को आईएसआई का मुखिया बनाए जाने से साफ है कि उसकी पकड़ पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठानों पर मजबूत है। पाकिस्तान में आईएसआई के मुखिया का पद खासा ताकतवर माना जाता है। एजेंसी पर लंबे समय से आतंकियों को पनाह देने और उनके जरिए भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ने के आरोप लगते रहे हैं। अफगानिस्तान तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के प्रश्रय देने के आरोप भी उस पर लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App