कमलाऊ की टीम बनी चैपियन

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—शरोरू युवक मंडल पटैना द्वारा आयोजित 16वीं क्रिकेट प्रतियोगिता पर कमलाऊ टीम ने अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला नाग ब्वायज और कमलाऊ टीम के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलाऊ की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 106 रनों का लक्ष्य रखा। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाग ब्वायज की पूरी टीम 94 रनों पर ही ढेर हो गई। कमलाऊ की टीम ने मात्र 12 रनों से मैच जीत प्रतियोगिता को अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों की लगभग 40 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामपुर शशी भूषण श्याम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष यशपाल पालसरा, कुहल पंचायत की प्रधान मीना देवी, उपप्रधान महेंद्र मेहता, मनीष पंचायत के उपप्रधान रवि आगतराल , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चतर सिंह खाची मौजूद भी रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि खेल युवाओं को असमाजिक तत्वों से दूर करता है युवाओं में मानसिक, बौद्धिक शारीरिक शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने युवक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं करवा कर शरोरु युवक मंडल युवाओं को एकजुट करते हुए बेहतर दिशा की ओर ले जा रहा है। इसके पश्चात मुख्यातिथि ने विजेता रही टीमों व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता की विजेता कमलाऊ की टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार की नकद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर रही नाग ब्वायज की टीम को 25 हजार और ट्राफी भेंट की। वहीं मुख्यातिथि ने शरोरु युवक मंडल के खेल मैदान के पुनः र्निर्माण  के लिए डेढ़ लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी को 21 हजार और महिला मंडल पटैना को चार हजार की नकद राशि प्रदान की। इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान बिट्टू भंडारी, उपप्रधान भूप सिंह, सचिव सुनील चौहान, सह सचिव सुरेश भंडारी, कोषाध्यक्ष अनिल चौहान, भूषण खाची,  हरीश मेहता, चंद्र खाची, अविनाश खाची, देवेंद्र भंडारी, अमर भंडारी, अश्विनी चौहान, दिनेश चौहान, नीतीश मेहता, अभिषेक चौहान, योगराज चौहान, मनोज खाची, रामलाल वर्मा, जगदीश भंडारी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App