कसौली में पुलिस ने चरस संग धरे दो युवक

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

कसौली—पर्यटन स्थल कसौली के युवाओं में नशे का व्यापार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही दो मामलों में कसौली थाना पुलिस ने दो युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कसौली के साथ लगते गढ़खल गांव निवासी अंकुश पुत्र ईश्वर सिंह से 310 ग्राम चरस पकड़ी है। जबकि एक अन्य मामले में पुलिस ने मशोबरा निवासी आशीष पुत्र राजेश कुमार से 115 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। एएसपी शिव कुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दोनों ही युवक 19 और 22 साल के हैं। नशा माफिया युवाओं को ही अपना आसान शिकार बना रहा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए 80 फीसदी मामलों में 30 साल से कम उम्र के लड़के ही पकड़े गए हैं। माना जा रहा है कि बेरोजगारी व जल्दी पैसे कमाने की चाहत में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस जिला सोलन में इस साल जनवरी से जून तक कुल 36 मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए हैं। जिनमें तीन विदेशी लोगों सहित कुल 50 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पिछले साल पुलिस ने कुल 86मामलों में 120 लोगों को गिरफ्तार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App