कांगू मेले में ‘रोहड़ू जाणा मेरी आमिए…’

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

डैहर— कांगू पंचायत में शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय छिंज मेले का आगाज हुआ। मेले के प्रथम दिन का आगाज मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सौजन्य से सांस्कृति संध्या के रूप में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में फीट ऑफ  फायर के एमडी अमित भाटिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कांगू पंचायत प्रधान जय लाल ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या में सर्वप्रथम मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांगू के बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नाटक के माध्यम से देश में हो रही भूर्ण हत्या रोकने के दृश्यों को नाट्य के माध्यम से दर्शाया गया। सांस्कृतिक संध्या में  सुंदरनगर का मशहूर कर्मा बैंड से आए हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी और हिंदी गानों से प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कर्मा बैंड से आए कर्म सिंह कनेड, गोबिंद भारद्वाज, रमा धीमान बिलासपुर, विवेक मौर्य, काजल डांस ग्रुप शिमला के कलाकारों ने गानों की बौछार करते हुए पहाड़ी गाने, रोहड़ू जाना मेरी आमिए, माएं तेरे  कुंडुलूएं कुंडुलूएं बाल, डुंगे नालुए, इन्हा वडि़यां जो तुड़का लाणा ओ ठेकेदारनिए के साथ कई धमाकेदार गानों की प्रस्तुतियां देकर दीर्घा में बैठे दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। संध्या में सुंदरनगर की मशहूर डांस एकेडमी फीट ऑफ  फायर के डांस कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बताते चलंे कि ग्राम पंचायत कांगू के कांगू में तीन दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तर भारत के नामी पहलवान दंगल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इस अवसर पर कांगू पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा, विजय शर्मा, सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App