कुमारहट्टी में भू-स्खलन, जेसीबी आपरेटर दबा

By: Jun 21st, 2019 12:03 am

धर्मपुर,सोलन – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर कुमारहट्टी के समीप भारी मात्रा में पहाड़ी से भू-स्खलन हो गया। पहाड़ी से अचानक हुए भू-स्खलन होने से एक जेसीबी और आपरेटर चपेट में आ गए, जिसे एक घंटे के रेस्क्यू कर मिट्टी से बाहर निकाल दिया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद जेसीबी आपरेटर को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर कुम्मारहट्टी के समीप देर शाम  भूस्खलन हो गया।  जिस समय  भू-स्खलन हुआ उस दौरान जेसीबी आपरेटर भी जेसीबी के अंदर बैठा था। भू-स्खलन की जानकारी जैसे ही लोगों ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को दी तो तुरंत थाना प्रभारी धर्मपुर, डीएसपी परवाणू, डीएसपी ट्रैफिक सोलन, एसडीएम सोलन मौके पर पहुंच गए और  रेस्क्यू कर जीसीबी और ऑपरेटर को बाहर निकाला  । बताया जा रहा है इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर को टांग में गंभीर चोटें आई है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा  ने  बताया कि चालक को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया गया है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App