केरल में महासंघ का अधिवेशन आठ-नौ को

By: Jun 6th, 2019 12:01 am

शिमला  – राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ का आठवां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन आठ-नौ जून को तिरुवंतपुरम केरल में होगा। इसमें देश के सभी राज्यों से 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन भामसं के अखिल भारतीय अध्यक्ष सीके सज्जी नारायण करेंगे व समापन सत्र में मुख्य अतिथि उदयराव पटवर्द्धन प्रभारी जीईएनसी होंगे। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विपन कुमार डोगरा ने बताया कि सात जून को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक, आठ और नौ जून को राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। अधिवेशेन में देश की अर्थिक नीतियों, कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा होगी व प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री व सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजे जाएंगे। अधिवेशन में गत तीन वर्षों में हुई महासंघ की गतिविधियों, कार्यक्रमों, संघर्षों व उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी तथा आगामी तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय कार्य समिति का चयन किया जाएगा। मुख्य मांगों में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः स्थापित किया जाए, ग्रुप इंश्योरेंस न्यूनतम 15 लाख की जाए, सभी राज्यों के कर्मचारियों को एक समान वेतनमान, सेवा शर्तें व सेवानिवृत्ति आयु एक समान दी जाए, कर मुक्त आय की सीमा आठ लाख रुपए करना आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App