कैथल के सरपंचों को आया मोदी का पत्र

By: Jun 20th, 2019 12:01 am

कैथल – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला की सभी ग्राम पंचायतों को पत्र लिखकर लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लेने और एक सशक्त भारत के निर्माण हेतू प्रतिबद्ध सरकार के चयन के लिए बधाई प्रेषित की। अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला की 283 सरपंचों को विशेष पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने जल संरक्षण, पौधारोपण, साफ-सफाई आदि का संदेश दिया है। गांव में पानी को संचयित करके हमारे पास जल का भंडार होगा, जिसका हम गांव के कई कार्यों में सदुपयोग कर पाएंगे। उन्होंने यह भी लिखा है कि ग्राम सभा की विशेष बैठक में सभी को बुलाकर उक्त मुद्दों पर बात करें और जल की एक-एक बूंद का संचयन करने पर परिचर्चा करें। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है कि जिस तरह स्वच्छता अभियान में सभी ने व्यापक हिस्सेदारी करके इसे एक सफल जन आंदोलन बनाने का कार्य किया, उसी प्रकार जल बचाने के अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देकर इसे पूरा करने में अपना सकारात्मक सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App