खाई में समाई कार… एक की मौत

By: Jun 18th, 2019 12:10 am

चकोली-हिमगिरी सड़कमार्ग पर शुरनाला के पास पेश आया दर्दनाक हादसा, दो घायल

सलूणी—उपमंडल सलूणी के चकोली हिमगिरी सड़कमार्ग पर शुरनाला के समीप रविवार देर रात आल्टो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल किहार में प्रथम उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी अनुसार बीती रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे योग राज पुत्र नर सिंह उम्र 27 वर्ष सुरेन्द्र कुमार उर्फ  (सोनू )पुत्र हेम राज उम्र 24 वर्षएदोनों निवासी गांव डुगली डाकघर लाहरा व केश राज पुत्र पालु उम्र 27 वर्ष गांव लडेर डाकघर लाहरा आल्टो कार नंबर 81.1544 में सवार होकर हिमगिरी की तरफ से डियूर की और आ रहे थे।जिसे योग राज चला रहा था कि शुरनाला के समीप कार अनियंत्रित होकर दो पैरापिट को तोड़ती हुई सीधी ढांक से दो सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। कार के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर देखा तो एक युवक केश राज की मौत हो गई थी। जबकि दो घायलों को उन्होंने उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल किहार पहुंचाया। जहां उन्हें प्रथम उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया। अब उनकी हालत खतरे से बहार है। थाना तीसा के पुलिस दल ने मौका पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर डीएसपी सलूणी राम करन राणा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने थाना तीसा में चालक योग राज के खिलाफ धारा 279, 304 (ए) के तहत मामला दर्जकर जांच आरंभ कर दी है। साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने कहा कि प्रशासन की और से मृतक के परिजनों को दस हजार व घायलों को तीन-तीन हजार की फौरी राहत दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App