खाकी पहनने के लिए अब मैदान में उतरे युवा

By: Jun 24th, 2019 12:10 am

मंडी—खाकी वर्दी के लिए चौथे दिन भी भर्ती जारी रही। रविवार को महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के टेस्ट हुए। हालांकि महिला अभ्यर्थियों की भर्ती रविवार को पूरी हो गई। अब केवल पुरुष अभ्यर्थी ही बचे हैं। जिला में पुलिस कांस्टेबल के 174 पदों के लिए हो रही पुलिस भर्ती के चौथे दिन महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। चौथे दिन महिला उम्मीदवारों की ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब युवक मैदान में दमखम दिखाएंगे। भर्ती प्रक्रिया मंडी के पड्डल मैदान में 29 जून तक जारी रहेगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर जगह मैदान में वीडियोग्राफी हो रही है। मैदान में भी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जा रही है। रविवार को 640 युवतियों को भी भर्ती के लिए बुलाया गया था, जिनका ग्राउंड टेस्ट रविवार 10 बजे तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद युवाओं की भर्ती प्रक्रिया आरंभ हुई। रविवार को 850 युवा भर्ती के लिए बुलाए गए। विभिन्न पड़ावों को पूरा करने वाले युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन 640 युवतियों व 850 युवाओं को बुलाया गया। महिला कांस्टेबल के लिए ग्राउंड टेस्ट प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। बता दें कि पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए रविवार सुबह से ही पड्डल मैदान में युवाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवाओं को ग्राउंड टेस्ट के लिए मैदान पर उतारा गया और देर शाम तक प्रक्रिया चली रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App