खूनी मोड़ पर फिर दो हादसे

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

डैहर—राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 किरतपुर-मनाली पर जड़ोल खूनी मोड़ पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जड़ोल खूनी मोड़ के नाम से मशहूर तीखे मोड़ पर सोमवार दोपहर बाद मनाली से पंजाब की ओर टमाटर से लदी जीप अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही आल्टो कार के साथ टकरा गई। इसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अभी हादसे को हुए कुछ मिनट ही हुए थे कि इसी मोड़ पर एक कार व दो बाइक्स भी स्किड होकर आपस में टकरा गए। खूनी मोड़ पर सोमवार को हुए हादसों में वाहन सवारों को मामूली चोटें आई हैं। खूनी मोड़ पर बढ़ती दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन का सुस्त रवैया से जनता काफी नाराज है। अभी तक खूनी मोड़ पर 100 के करीब हादसे हो चुके हैं और रोजाना दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन यात्रियों की जान माल की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़कर गहरी नींद में सोया हुआ है, जिससे बेशकीमती जानमाल का नुकसान जारी है। खबर लिखे जाने तक अभी वाहन मालिकों के मध्य समझौते की बातचीत जारी थी। मौके पर  सलापड़ पुलिस के कर्मचारी भी पहुंचे थे व आगामी कार्रवाई जारी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App