गंगथ दंगल में बिजली गुल

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

प्रदेश के सबसे बड़े महादंगल में विद्युत आपूर्ति न होने हजारों भक्त खफा

 गंगथ -प्रदेश के सबसे बड़े गंगथ महादंगल में हजारों श्रद्धालु बिजली न होने की वजह से काफी परेशान रहे, जिससे पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया। लगभग एक दर्जन छबील वाले टैंक से पानी लिफ्ट नहीं कर सके, जिससे लोगों को माथा बिना हाथ धोए ही टेकना पड़ा। गौरतलब है कि इस चार दिवसीय महादंगल में हजारों श्रद्धालु अपना श्रद्धादान देने आते हैं, पर वे खासे परेशान हुए। हालांकि छिंज मेला कमेटी द्वारा एक सप्ताह पहले ही आग्रह किया गया था, वहीं कमेटी चेयरमैन एसडीएम गौरव महाजन ने भी सभी विभागों को उचित व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए थे। छिंज के पहले दिन जहां बिजली बाधित रही, वहीं आज तीसरे दिन भी बाधित रहने से लोगों में काफी रोष है, जहां हजारों रुपए खर्चकर छबील वाले परेशान रहे, वहीं हजारों लोग पानी से महरूम रहे। श्रद्धालुओं ने इसकी शिकायत छिंज मेला कमेटी से भी की, जिस पर दर्जनों बार छिंज मेला कमेटी द्वारा बिजली विभाग द्वारा आग्रह किया गया, पर दोपहर एक बजे से मंदिर प्रांगण के आसपास छह बजे तक बिजली नहीं आई। श्रद्धालु व स्थानीय लोगों वे श्रद्धालुओं में खासा रोष है। उधर, इस संदर्भ में जब एसडीओ बिजली विभाग कुलवीर सिंह ने फोन संपर्क पर बताया कि वह आज छुट्टी पर हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इस बारे में जब स्थानीय जेई से बात की तो उन्होंने बताया कि एसडीओ साहब छुट्टी पर हैं तथा गंगथ बाजार में एक तरफ की लाइट खराब है, लेबर के व्यक्ति कम हैं, समय अनुसार बिजली आपूर्ति सभी जगह होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App