गणेश नेगी चुने शिक्षकों के कप्तान

By: Jun 10th, 2019 12:10 am

रिकांगपिओ —हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला किन्नौर इकाई की बैठक राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ में प्रधानाचार्य अशोक नेगी की अध्यक्षता में हुई।  इस बैठक में  संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके ने कार्यकारिणी का गठन किया गया । नई कार्यकारिणी का गठन पर्यवेक्षक विद्या सिंह नेगी तथा प्रवक्ता एवं प्रधान स्कूल लेक्चरर यूनियन किन्नौर की  उपस्थिति में हुआ। नई कार्यकारिणी में गणेश नेगी को संघ का प्रधान चुना गया जबकि विरेंद्र सिंह को महासचिव तथा धर्म देव नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त  गबांग सिंघे को वरिष्ठ उपप्रधान, सत्यानंद, मीनाक्षी व शीला चोपड़ा को उपप्रधान चुना गया। जबकि सतीश नेगीए सुशीला तथा सूर्य नेगी को सह सचिव चुना गया । इसके अतिरिक्त सुभाष नेगी को मुख्य सलाहकार एजालम्बर नेगी को सलाहकारए सुरेंद्र को प्रेस सचिव एजितेंद्र नेगी को लेखाकारए विवेक नेगी को प्रचार सचिव चुना गया। जबकि प्रदेश कार्यकारिणी के लिए हरिश नेगीए राकेश भारद्वाज तथा विरेंद्र जिंटू को चुना गया। इसके अतिरिक्त खंड स्तर पर विरेंद्र सिंह को  कल्पा खंड का अध्यक्षए हरीश नेगी को पूह खंड  व अंकुश नेगी को निचार खंड का अध्यक्ष चुना गया ।बैठक में संघ की गतिविधियों व समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि संघ की समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष शीघ्र ही उठाया जाएगा ।बैठक में गणेश कुमार नेगीए सत्यानंद एविरेंद्र सिंहए हरीश चंद्र एसुशील कुमारए हितेश कुमार, विरेंद्र, विवेक कुमार नेगी, जितेंद्र, गबांग सिंघे एअंकुश कुमार, सूर्य नेगी, धर्मदेव तथा सुरेंद्र आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App