गरीब परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

ऊना—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय को जिला भाजपा ने सराहनीय करार दिया गया है। रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, जिला महामंत्री यशपाल राणा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बलराम बबलू, मीडिया प्रभारी राज कुमार पठानिया ने कहा कि मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि मंत्रिमंडल ने वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों, कुष्ठ रोगियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए प्रतिमाह व 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1300 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का बेहतर निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान गरीब परिवारों को 17550 मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य में हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति 2019 को मंजूरी दी गई। इस नीति का उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से प्रदेश की स्मृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रिमंडल में जिला न्यायिक प्रणाली की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए हाई कोर्ट रजिस्ट्री के प्रशासन में न्यायालय प्रबंधक के 13 पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा बैठक के दौरान निवेश व रोजगार के लिए जयराम ने बड़े फैसले लिए हैं। धारा 118 के नियमों में बदलाव कर ईसी के लिए कई तरह की एनओसी को खत्म कर दिया, वहीं नई आद्यौगिक नीति लाकर नए उद्योगों को नई रियायतें दी गइर्ं। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों सराहना करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर लेकर जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App