गर्मी ने छात्रों के छुड़ाए पसीने

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—गर्मी ने हमीरपुर में तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। जिला भर का तापमान पिछले एक ह ते से 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। छात्र के अभिभावक भी प्रचंड गर्मी से खासे परेशान हैं। छात्रों के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों का टाइम टेबल बदलने की गुहार लगाई है, ताकि छात्रों को गर्मी में ज्यादा न जूझना पड़े। हालांकि ऊना व सिरमौर जिला के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का टाइम टेबल जिला प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिया है। बता दें कि हमीरपुर जिला का तापमान हररोज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर सुबह 11 बजे के बाद पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लू चलने से लोगों के चेहरे झुलने शुरू हो गए हैं। दोपहर के समय शहर व बाजार खाली नजर आ रहे हैं। लोग धूप में बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सुबह व शाम के समय ही घर के कामकाज निपटा रहे हैं। एक तरफ सूर्यदेव की तपिश दूसरी तरफ जंगलों की आग ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। उमस के चलते लोगों का घर के अंदर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। पंखे भी गर्म हवा छोड़ रहे हैं। लोगों को गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पेयजल का सहारा लेना पड़ रहा है। शहर में लच्छे, गन्ने इत्यादि जूस की डिमांड भी ज्यादा बढ़ी है। हालांकि जिला प्रशासन अभी तक स्कूलों का टाइम टेबल नहीं बदल पाया है। ऐसे में छात्रों को अभी भी गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App