गर्मी से मैदान झुलसे, पहाड़ भी तपे

By: Jun 10th, 2019 12:03 am

प्रदेश भर में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, तापमान में उछाल

उफ्फ! यह गर्मी

शिमला – इन दिनों गर्मी की मार से प्रदेश भर के लोग बेहाल हैं। ऐसे की मंजर में रविवार को तेज धूप से बचते हुए मंजिल की ओर बढ़ती युवतियां

शिमला – हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी हाहाकार मचाने लगी है। राज्य के मैदानी इलाकों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व सुंदरनगर में भीषण गर्मी लोगों को खूब झुलसा रही है। प्रचंड गर्मी ने दिन के समय लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ऊना का पारा फिर से 43.0 डिग्री से पार हो गया है। वहीं, हमीरपुर व बिलासपुर में भी सूरज आग उगल रहा है। हमीरपुर व बिलासपुर का तापमान भी 40 डिग्री से पार हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों में सोमवार को भी खूब पसीने छूटेंगे। वहीं, पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर राहत की फुहारें बरसने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि विभाग ने 11-12 जून को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व तूफान चलने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, हिमाचल में रविवार को भी मौसम साफ बना रहा। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में एक डिग्री तक का उछाल आया है। ऊना में सर्वाधिक 43.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। हमीरपुर में 40.4 व बिलासपुर में 40.9 डिग्री आंका गया है। राज्य के कांगड़ा व सुंदरनगर का पारा भी 40 डिग्री के आंकड़े के करीब है। उधर, मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 11-12 जून समूचे प्रदेश में बारिश व तूफान चलेगा। तूफान की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे अधिक हो सकती है। पहाड़ों पर 15 जून तक मौसम खराब बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 13-14 जून को लोगों को फिर से गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App