गर्मी से सूखे बैहली मोहल्ला के नलके

By: Jun 3rd, 2019 12:10 am

लोगों को झेलनी पड़ रही पानी की परेशानी, टुल्लू पंप के प्रयोग के लगाए आरोप

ऊना-जिला ऊना में इन दिनांे सूर्यदेव आग बरसा रहे हंै। ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ऊना शहर के वार्ड नंबर 10 बैहली मोहल्ला में पेयजल संकट गहरा गया है। ऐसे मंंे लोगों को प्रयुक्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। पेयजल संकट का कारण विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा टुल्लू पंप लगाकर पेयजल का दुरुप्रयोग करना है। जबकि विभाग के पास स्टाफ की कमी के चलते कोई निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विभिन्न मोहल्लों में पानी  की एक बंूद तक नहीं टपक रही है। जबकि कई लोग टुल्लू पंप लगाकर व पाइपों के जरिए अपने खेतों में लगाई सब्जियों को भी पानी दे रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों अमित कुमार, राजीव कुमार, हरविंद्र सिंह, आकाश कुमार, सोहन लाल, अजय कुमार, विजय कुमार सहित अन्य वार्डवासियों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से प्रयुक्त मात्रा में पेयजल सप्लाई नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर टुल्लू पंप लगाए जा रहे हैं। जिससे उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उन्हें प्रयुक्त मात्रा में पेयजल सप्लाई दी जाए और टुल्लू पंप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में आईपीएच विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App