गुरमति समागम में इतिहास से जोड़े छात्र

By: Jun 4th, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब। भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल में एमएमए लायंस क्लब इंग्लैंड के सहयोग से चलाया जा रहा गुरमति ट्रेनिंग समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कैंप में भाई अमरजीत सिंह चावला, प्रिंसीपल सुरेंद्र सिंह और हरमीत कौर ने शिरकत की। भाई अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से धर्म के प्रचार के लिए योग्य कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थी आज के समय में अपने इतिहास को भूलते जा रहे हैं। इसी के चलते ऐसे गुरमति कैंप विद्यार्थियों को अपने इतिहास से जोड़ कर रखते हैं। उन्होंने कैंप को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए स्कूल प्रिंसीपल और स्टाफ की प्रशंसा की। प्रिंसीपल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज हर व्यक्ति को गुरुनानक देव जी के जीवन और फलसफे को धारण करने की जरूरत है। सहायक डाक्टर शिक्षा बीबी सतवंत कौर ने बताया कि कैंप में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में जहां भाग लिया, वहीं विभिन्न मुकाबलों में इनाम प्राप्त करके सफलता हासिल की। इस मौके पर सिमरजीत सिंह उपाध्यक्ष धर्म प्रचार, तरलोचन सिंह व डाक्टर जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App