गु्रप-डी में उच्च शिक्षित युवाओं को सम्मान देने की तैयारी में खट्टर सरकार

By: Jun 24th, 2019 12:01 am

पंचकूला। हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी (गु्रप-डी) की 18,218 पदों की भर्तियों में उच्च शिक्षित युवाओं को राज्य सरकार ने सम्मान देने का फैसला किया है। विभिन्न विभागों में नियुक्त इन युवाओं से चपरासी टैग हटेगा। इन युवाओं से चपरासी का काम लेने को विपक्षी दल मुद्दा बना रहे थे। इसके जवाब में सरकार ने उक्त कर्मचारियों के विभाग व पदनाम बदलने का अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष यह बात आई थी कि पीएचडी और एमफिल पास युवाओं से चपरासी, पानी पिलाने और बेलदार का काम लिया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो विधायक दल के नेता अभय सिंह चौटाला और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने बार-बार यह मुद्दा उठाते हुए कई मौकों पर सरकार की घेराबंदी की। हरियाणा सरकार को आशंका है कि विधानसभा चुनाव में भी इस असमानता को मुद्दा बनाया जा सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बड़ी विसंगति को दूर करने का अहम फैसला लिया है। ऐसा इसलिए भी हुआ कि प्रभावित युवाओं ने भी अपने सांसदों-मंत्रियों और विधायकों के जरिए मुख्यमंत्री तक इस समस्या को पहुंचाया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App